My Blog List

Saturday, January 23, 2010

अपने लिए वक़्त....

ऐसी कैसी ज़िन्दगी हो जो मैं अपने ही साथ वक़्त बिताने से कतराउँ...या अपने लिए ही समय ना निकाल पाऊँ। और जब मिले समय तो उलझी रहूँ।
ऐ मन! दिया और देंगे तुमको इतनी निगाह की मुझमे खोए न रहो....
पूरी आज़ादी होगी तुमहारी - चाहे जैसी भी बातें हो, उनको कहने और सुनाने की । सोचने और उनको करने या न करने का फैसला हम तुमसे ही पूछेंगे ।
देना साथ मेरा, चाहे वो निंदा करके ही क्यूँ न हो।
तुम्हारे बगैर मैं खाली और तुमको सुने बगैर मैं मत्सुन्न हो जाऊँगी ।

रहीम के दोहे यूँ ही नहीं सटीक कहे जाते, अब इस मौके पे मन तुमको ये सुनाया जाये -
"रहिमन निज संपत्ति बिना, कोऊ न विपत्ति सहाय ।
बिन पानी ज्यूँ जलज को नहीं रवि सके बचाय "

No comments:

Post a Comment